Good Morning Message in Hindi
Good Morning Message Hindi Mein
सुबह-सुबह प्यारे से फूल खिल गए,
पंछी अपने सफर पर उड़ गये,
सूरज आते ही तारे भी छुप गये,
लो आप भी मीठी नींद से उठ गये।
हर सुबह की धूप कुछ याद दिलाती है,
har हर महकती खुशबू एक जादू जगाती है,
ज़िन्दगी कितनी भी व्यस्त क्यों न हो,
निगाहों पर सुबह-सुबह,
अपनों की याद आ ही जाती है.
सुबह का सुनहरा मौसम और आपकी याद,
हलकी सी ये ठंडक और गरम चाय की प्यास,
यारो की यारी और यारी की प्यारी मिठास,
शुरू कीजिये अपना ये दिन,
मेरे गुड़ मॉर्निंग के साथ.
सुंदरता हो न हो, सादगी होनी चाहिए,
खुशबू हो न हो, महक होनी चाहिए,
रिश्ता हो न हो, बंदगी होनी चाहिए,
मुलाकात हो न हो, बात होनी चाहिए.
आसमान में इतने तारे हो की,
आसमान न दिखाई दे..
आप की ज़िन्दगी में इतनी खुशिया हो की,
गम न दिखाई दे.
Suprabhat Message in Hindi
सुबह के फूल खिल गए
पंछी सफर पर निकल गए
सूरज आते तारे छिप गए
क्या आप भी नींस से उठ गये।
सुप्रभात आपका दिन मंगलमय हो…
जीवन विनाशशील है,
जितना जल्दी तुम इसका उपभोग कर लो,
उतना अच्छा महसूस होगा.
सोचना छोड़ो और जीना शुरू कर.
“ये सुबह जितनी खूबसूरत है
उतना ही खूबसूरत आपका हर एक पल हो
जितनी भी खुशियां आज आपके पास हैं,
उससे भी अधिक आने वाला कल हो.
सुप्रभात”
ये सुबह जितनी खूबसूरत है,
उतना ही खूबसूरत आपका हर पल हो,
जितनी भी खुशियाँ आज आपके पास है,
उससे भी अधिक कल हो.
सुप्रभात!
“आज प्यारी सुबह मुझे बोली,
उठ देख क्या नजारा है।
मैने कहा: रुक पहले उसे msg. भेज दू,
जो इस सुबह से भी प्यारा है,
आज की सुबह जो है वो इसलिए है,
क्योंकि तुम वो थे जो कल तुम थे.
आज तुम वो हो जो तुम्हे होना चाहिए,
ताकि कल तुम वो बन सको जो तुम बनना चाहते हो.