Good Morning

Good Morning Message in Hindi

आसमान मे सुरज निकल आया है,
फिजाओं मे एक नया रंग छाया है,
जरा मुस्कुरा दो, ना यु खामोश रहो,
आपकी मुस्कान को देखने ही तो,
ये हसीन सवेरा आया है.

मून ने बंद की लाइटिंग,
सन ने शुरू की शाइनिंग,
मुर्गे ने दी है वार्निंग,
की हो गयी है मॉर्निंग,
तो हम भी बोल दे आप को Good Morning!

ज़िन्दगी जीने का मकसद, खास होना चाहिए,
और अपने आप पे, विश्वास होना चाहिए,
जीवन में खुशियाँ की कमी नहीं दोस्तों,
बस… खुशियों को मनाने का अंदाज़ होना चाहिए।

“सपनो से भरी निंदिया के बाद
सुबह की सुनहरी हरियाली के साथ
सफलताओ से भरी ज़िन्दगी के साथ
आप युन्ही हसते रहे अपनों के साथ,

आज प्यारी सी सुबह बोली: उठ देख क्या नजारा है,
मैने कहा: रुक पहले उसे SMS भेज दू,
जो इस सुबह से भी प्यारा है.

Good Morning Text in Hindi

सुबह की प्यारी रौनक तो देखो,
इन आखों मे बसी आपकी तस्वीर तो देखो,
हमने आपको प्यारा सा गुड मॉर्निंग किया है,
एक बार उठ कर मोबाइल तो देखो.

जिन्दगी मिली है जीने के लिए,
उसको हंस के जियो,
क्योकि आपको, खुश देखकर,
हम भी तो खुश होते हैं।
आपका दिन शुभ हो!

सूरज निकलने का वक़्त हो गया
फूल खिलने का वक़्त हो गया
मीठी नींद से जागो मेरे दोस्त
सपने हक़ीकत में लाने का वक़्त हो गया.

हर सुबह आपको जगाना अच्छा लगता है
नींद से आपको उठाना अच्छा लगता है
सोचता हूँ हर पल आपके बारे में
आपको ये बताना अच्छा लगता है
इस प्यारी सी सुबह की प्यारी सी गुड मॉर्निंग!

रात का अंधेरा एक ख्वाब लाता है,
दिन का उजाला एक इंतजार लाता है,
आप साथ हो ना हो,
हवा का हर झोंका,
आपका एहसास लाता है.

सुरज तु उनको मेरा पैगाम देना,
खुशी का दिन और हँसी की शाम देना,
जब वो पढे प्यार से मेरे इस पैगाम को,
तो उनके चेहरे पे प्यारी सी मुस्कान देना.
सुप्रभात!

1 2 3Next page

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button