Good Morning

Good Morning Message in Hindi

Good Morning Message in Hindi

खुशी के फूल,उन्हीं के झोली में गिरते हैं,
जो अपनों से,अपनों की तरह मिलते हैं।
सुप्रभात!

कभी रूठकर, कभी मनाकर,
Kकभी हँसकर, कभी हँसाकर,
कभी रोकर, कभी रुलाकर,
हमारा SMS कहेगा आपसे,
हर पल जियो मुस्कुराकर.
गुड मॉर्निंग !

नई सुबह इतनी सयानी हो जाए,
आपके दुखों की सारी बातें पुरानी हो जाए,
दे जाये इतनी खुशियाँ आपको ये दिन,
कि खुशी भी आपके मुस्कुराहट की दिवानी हो जाए.

ऐ ‘सुबह’ तुम जब भी आना,
सब के लिये “खुशियाँ” लाना,
हर चेहरे पर “हँसी” सजाना,
sहर आँगन में फूल खिलाना.

हर विश्वास में विश्वास रहने दो,
जुबान पर मिठास रहने दो,
यही तो अंदाज़ है ज़िन्दगी का,
ना खुद रहो उदास, ना दूसरों को रहने दो…

Good Morning SMS Hindi

चाय के कप से उठते धुंए में,
तेरी शक्ल नज़र आती है,
तेरे ख्यालों में खोकर,
अक्सर मेरी चाय ठंडी हो जाती है.

ज़िन्दगी गुज़रे आपकी हस्ते -हस्ते
प्यार और ख़ुशी मिले रस्ते -रस्ते
हो मुबारक आपको नया सवेरा
कबूल करें हमारी सलाम -नमस्ते.

सूरज के बिना सुबह नही होती,
चाँद के बिना रात नही होती,
बादल के बिना बरसात नही होती,
आपकी याद के बिना दिन की शुरुआत नही होती.

ताजी हवा में फुलो की महक हो,
पहली किरण में चिड़ियो की चहक हो,
जब भी खोलो तुम अपनी पलके,
उन पलकों में बस खुशियों की झलक हो !

हर स्कूल में लिखा होता है,
असूल तोडना मना है!
हर बाग में लिखा होता है,
फूल तोडना मना है!
हर खेल में लिखा होता है,
रूल तोडना मना है!
काश..!
रिश्ते, परिवार, दोस्ती में भी,
लिखा होता की, किसी का
साथ छोड़ना मना है.

Previous page 1 2 3

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button